सोनौली में लाखों रुपए के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार।
सोनौली में लाखों रुपए के हेरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार।
आई एन न्यूज सोनोैली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डांडा हेड के पास पुलिस ने एक संदिग्ध नेपाली युवक के पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
सोमवार को पकड़ा गया युवक बादल थापा पुत्र श्याम बहादुर बुटवल फुलवरिया वार्ड नंबर 14 निवासी को पुलिस में धारा 8/20/ 23 में चालान कर जेल भेज दिया है ।