जनता हमारी परमेश्वर है और हमें उनकी इबादत करनी है—अमन मणि त्रिपाठी
जनता हमारी परमेश्वर है और हमें उनकी इबादत करनी है—अमन मणि त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
जनता हमारी परमेश्वर है और हमें उनकी इबादत करनी है। उक्त बातें सोमवार की देर रात को सोनौली के एसएसबी रोड पर आयोजित एक भगवती जागरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अमनमणि त्रिपाठी विधायक नौतनवा ने कहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि भगवती जागरण बड़ा पुनीत कार्य है इससे समाज को संदेश जाता है कि धर्म की जीत होती है। हमारे बीच में कुछ संप्रदायिक ताकते जाति धर्म का भेद भाव पैदा कर हमें बाटने का प्रयास कर रहे है जो आज के रावण है । अपकी रक्षा सुरक्षा और विकास हमारी जिम्मेदारी है।
कीचड़ मुक्त और रोशजी युक्त सड़क बनाने का आधार शिला सुधीर त्रिपाठी है।
इसी क्रम में सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत सोनौली ने आयोजक मंण्डल को बधाई देते हुए कहां कि सोनौली नगर पंचायत का चौमुखी विकास हो रहा है बिजली, शुद्ध पेयजल, सड़क, इन सब पर कार्य तेजी से चल रहे है।
इस मौके पर बड़ी संख्या मे स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और चेयरमैन और विधायक का तालियों के साथ भव्य स्वागत किया। (महाराजगंज उत्तर प्रदेश)