श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जैसे धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर लेना चाहिए हिस्सा— सुधीर त्रिपाठी

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जैसे धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर लेना चाहिए हिस्सा--- सुधीर त्रिपाठी

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जैसे धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर लेना चाहिए हिस्सा--- सुधीर त्रिपाठीश्रीमद् भागवत महापुराण कथा जैसे धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर लेना चाहिए हिस्सा— सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
हमे गर्व होता है श्रीमद भागवत कथा जैसे आयोजनो में उपस्थित होने का अवसर मिलने पर। एैसे धार्मिक आयोजनो में हम सबको बढ चढ कर हिस्सा लेना चहिए।आपने मुझे जो स्नेह और आर्शिवाद दिया है मै उसका आजीवन कर्जदार रहूंगा।
उक्त बाते नगर पंचायत सोनौली में आयोजित कालिकन धाम के पीठाधीश्वर एवं राष्ट्रीय कथा व्यास भागवताचार्य श्री श्री महाराज जी का संगीतमयी श्रीमद भागवत महापुराण कथा के पांचवे दिन कथा ज्ञान से सरोबोर होने पहुंचे सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली ने कही।
श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जैसे धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर लेना चाहिए हिस्सा--- सुधीर त्रिपाठीकथा वाचक श्री श्री महाराज जी ने अपने बाणी से अमृत वर्षा करते हुए उन्होने मोक्क्ष दायिनी कथा तथा महराज जनक दरबार में अष्टावक्र के साथ हुए प्रसंग को को सुनाते हुए कहा कि व्यक्ति का आकलन व्यक्तित्व से नहीं उसके गुण से आंकना चाहिए ।
कार्यक्रम के संयोजक राज वर्मा ने ना जाईब हो माई तोहरा द्वार के संगीत के माध्यम से भक्तजनों का मन मोह लिया।
इसके पूर्व आयोजक समिति के राज वर्मा, आकाश अग्रहरी ने सुधीर त्रिपाठी का स्वागत किया जबकि सुधीर त्रिपाठी ने प्रमुख कथा वाचक श्री श्री महाराज जी
को फूल माला अर्पित कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीश्री महाराज जी ने श्री त्रिपाठी को आशीर्वचन देते हुए कहां की यह नगर पंचायत सनौली का सौभाग्य है कि सिर्फ त्रिपाठी जैसा एक नेतृत्व कर्ता चेयरमैन मिला है। और नगर पंचायत के सुख समृद्धि की आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर नगर पंचायत सोनौली के सभासद प्रदीप नायक, बेचन प्रसाद, अमीर आलम, अष्टभुजा मिश्रा, अमित जयसवाल, पप्पू सिंह , पिंकू सिंह शिरीष पांडे सहित तमाम गणमान्य नागरिक सम्मिलित रहे।श्रीमद् भागवत महापुराण कथा जैसे धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर लेना चाहिए हिस्सा--- सुधीर त्रिपाठी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे