बच्चो के ड्रेस ऊंच-नीच गरीब अमीर की खाई को पाटता है– नरसिंह पाण्डेय
बच्चो के ड्रेस ऊंच-नीच गरीब अमीर की खाई को पाटता है– नरसिंह पाण्डेय
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
बच्चो को समय से स्वेटर, जूता, मोजा मिलने से आज उनके खुशी का ठिकाना ना रहा ।
बुधवार को नौतनवां ब्लाक के निपनिया व जमुहानी ग्राम सभा के प्राथमिक व जुनियर हाईस्कूल के करीब एक हजार छात्र व छात्राओं को हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पाण्डेय ने स्वेटर तथा जूता व मोजा का वितरण किया।
इस मौके पर श्री पाण्डेय ने कहा कि ड्रेस ऊंच-नीच गरीब अमीर की खाई को पाटता है बच्चे एक समान दिखते हैं बच्चों को ड्रेस स्कूल में अवश्य पहन कर आना चाहिए।
इस मौके पर निपनिया मे प्रधानाध्यापक गिरजेश उपाध्याय. अमरनाथ कुशवाहा तथा जमुहानी मे संकुल प्रभारी पवन शुक्ला राम बेलास चौधरी चन्द्र भान जी,आशुतोष पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।
(महराजगंज उ०प्र०)