सोनौली स्टेट बैंक में घुसकर कैटीन के युवक को दबंग ने पीटा ,हंगामा, गिरफ्तार

सोनौली स्टेट बैंक में घुसकर कैटीन के युवक को दबंग ने पीटा ,हंगामा, गिरफ्तार

इंडो नेपाल न्यूज सोनौली ब्यूरो: भारतीय स्टेट बैंक शाखा सोनौली में एक दबंग युवक बैंक में घुसकर कैंटीन चलाने वाले युवक को मारा पीटा और जमकर हंगामा मचाया। पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया है।
गुरुवार की दोपहर भारतीय स्टेट बैंक में घुसकर बैंक में कैंटीन चलाने वाले युवक इंद्रजीत प्रसाद को दबंग युवक उमंग चोखानी ने उसे मारा पीटा और गाली दिया। घटना की खबर बैंक प्रबंधक ने पुलिस को दिया। जिस पर डायल 100 नंबर पुलिस तथा चौकी प्रभारी सोनौली विनोद राय मौके पर पहुंचकर हंगामा मचाने वाले को हिरासत में ले लिया।
बताया गया कि उमंग चोखानी बैंक परिसर में ही एक काउंटर खोल रखा है। काउंटर में फोटो कापी भारतीय और नेपाली नोटो की एक्सचेंज से लेकर बैंक के लेनदेन के तमाम कार्य कराने के नाम पर नेपाली युवकों से मोटी रकम वसूलने की चर्चा भी व्याप्त है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इंद्रजीत के तहरीर पर मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।

सोनौली स्टेट बैंक में घुसकर कैटीन के युवक को दबंग ने पीटा ,हंगामा, गिरफ्तार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे