सोनौली बार्डर पर संदिग्ध बालिका रोकी गयी ,पूछ ताछ
सोनौली बार्डर पर संदिग्ध बालिका रोकी गयी ,पूछ ताछ
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही एक 17 वर्षीय संदिग्ध बालिका को एसएसबी ने सोनौली बॉर्डर पर रोक कर उससे गहन पूछताछ कर रही है। रोकी गई बालिका नेपाल ठूठी पीपल के निवासी बताए गई है।
खबरों के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे एक 17 वर्ष की लड़की अपने कुछ कपड़ों को एक थैले में रख कर नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही थी। जिसे सोनौली बॉर्डर पर बैठी मानव सेवा संस्थान की कार्यकत्रियों ने उसे रोक लिया और पूछताछ किया तो वह कई तरह की बात करने लगी। उसके बातचीत संदिग्ध लगे जिस पर उसे एसएसबी को सौंप दिया। एसएसबी के अधिकारी तथा सोनौली इंस्पेक्टर महिला कार्यकत्रियो की उपस्थिति में उससे पूछताछ किया तो लड़की ने अपना कई नाम बताएं और उसके मोबाइल को खगांला गया तो उसमें उसके कई दोस्त पाकिस्तान से जुड़े होने की बात बताया है। इंडो नेपाल न्यूज को उसने बताया कि उसके कई नाम है किंतु वह पड़सरी 5 ठूठी पीपल फेरना जिला रुपन्देही नेपाल की निवासी है ।
एसएसबी सहित चाइल्ड लाइन के कर्मी उपस्थित हैं। और आवश्यक कार्रवाई में जुट गए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि महिला मानव तस्करों के चंगुल में जाने ही बाले थी। मानव तस्कर उसे बहला-फुसलाकर ले जा रहे थे। किंतु बॉर्डर पर रोक लिए जाने से उसके नेटवर्क टूट गये। किन्तु नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। किन्तु अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
इस सवंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आनन्द गुप्ता ने बताया कि एक बालिका को एसएसबी ने रोक रखा है उससे पूछ ताछ हो रही है।
(महाराजगंज उ०प्र०)