नौतनवां जिला पंचायत डाक बंगले का होगा काया कल्प ।
नौतनवां जिला पंचायत डाक बंगले का होगा काया कल्प ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: जल्द ही अब नौतनवां स्थित जिला पंचायत के डाक बगलें के दिन बहुरने वाले हैं। वर्षों से खाली पड़े इस डाक बंगले का कोई जिम्मेदार सुधी लेने वाला नही था। जिससे यह डाक बंगला काफी उपेक्षित हो गया था।लेकिन हि0यु0वा0 के जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पांडेय और भा0ज0पा0 नेता बबलू सिंह के प्रयास से अब इस खंडहर हो चुके डाक बंगले का काया कल्प होने की उम्मीद जगी है।
शुक्रवार की देर शाम जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी चन्द्र शेखर सिंह जे.ई. प्रीतम सिंह के साथ हिन्दू युवा के वाहिनी के जिलाध्यक्ष एवं नगर पंचायत सदस्य नरसिंह पाण्डेय तथा भाजपा नेता बबलू सिंह ने डाक बगलें का निरीक्षण किया। तथा डांक बंगले के पुनरुद्धार के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। इसके पश्चात उन्होंने जिला परषिद मार्केट का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला परिषद मार्केट में दुकानों पर हुए अवैध कब्जे की रिपोर्ट तैयार करके उन अवैध कब्जेदारों पर विधिक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।