विधुत चोरी के आरोप मे सोनौली के 8 लोगों के खिलाप मुकदमा दर्ज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के 8 लोगों के खिलाप विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में सोनौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है ।
खबरो के मुताबिक सोनौली कस्वा निवासी कन्हैया लाल गुप्ता चंन्दीलाल गुप्ता दयाशंकर जायसवाल पुत्र काशी प्रसाद ताहिर अली पुत्र शब्बीर दिलीप साह पुत्र फेकू सूर्य नारायण पांण्डेय पुत्र श्याम सुंदर निवासी पहुनी कुतुबुनिशा नूर मोहम्मद मोहम्मद सहित कुल 8 व्यक्तियों के खिलाफ अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप मे जेई सोनौली सुशील कुमार ने सोनौली कोतवाली में तहरीर देकर विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आवश्यक करवायी मे जुट गई है । (यूपी())