गांव गांव -पांव पांव कार्यक्रम की हुई शुरुवात,भाजपाइयों ने निकाला पैदल मार्च।
गांव गांव -पांव पांव कार्यक्रम की हुई शुरुवात,भाजपाइयों ने निकाला पैदल मार्च।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर गांव गांव -पांव पांव कार्यक्रम के तहत नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के नौतनवा में शनिवार को
स्थित गांधी चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के उपरांत भाजपाइयों ने पैदल मार्च निकाला।
कार्यक्रम की अगुवाई नौतनवा विधानसभा के प्रभारी. महामंत्री परदेसी रविदास ने की । महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत वार्ड नंबर 7 उस्मान नगर में भाजपाइयों ने घर-घर भ्रमण कर भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से लोगों को अवगत कराया। निशुल्क बिजली कनेक्शन उज्जवला गैस योजना जन धन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना , शौचालय निर्माण योजना सहित अन्य योजनाओं को सतही स्तर पर भी देखा और जो भी शिकायतें मिली उसे निस्तारण करने का आश्वासन दिया ।लोकसभा संयोजक समीर त्रिपाठी ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
नगर में इस तरह की शिकायतें भी मिली है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में दलालों द्वारा लाभार्थियों से रकम हथिया ली जा रही है उन्होंने इसकी शिकायत जिला अधिकारी से करने एवं इसे संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन लोगों को दिया ।
पैदल मार्च के उपरांत गायत्री मंदिर पर चौपाल लगाकर जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया ।
इस मौके पर जगदीश गुप्त , नरसिंह पांडे, नगर अध्यक्ष अजय सिंह, जिला मंत्री प्रदीप सिंह, बबलू सिंह ,मंडल अध्यक्ष नन्हे सिंह ,राजेश यादव, विजेंद्र श्रीवास्तव, गजाधर दुबे, सुनील श्रीवास्तव, संतोष सहानी, विधानसभा विस्तारक संघर्ष गौतम ,राहुल गौड़ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।