सपा:कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय रहें और गांवों-गांवों में लोगों को जागरूक करें-राजेश यादव
इंडो नेपाल न्यूज महराजगंज ब्यूरो : समाजवादी पार्टी अपने निष्ठावान कार्यकर्ता तथा मजबूत संगठन की बदौलत आगामी लोकसभा चुनाव में जुमलेबाजों को करारी शिकस्त देगी। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सक्रिय रहें और गांवों-गांवों में लोगों को जागरूक करें।
यह बातें सपा जिला कार्यालय पर आयोजित पार्टी की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कही। मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य डा. कृष्णभान सिंह सैंथवार ने कहा कि जिला स्तरीय एक बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाए। डा. राजेश यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रांत की सरकारें, किसानों, नौजवानों, मजदूरों और विद्यार्थियों सहित छोटे कारोबारियों को भी छला है, जिसका पर्दाफाश संगठन को मजबूत बनाकर करना होगा। प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख फरेंदा रामप्रकाश सिह ने संबोधित किया। बैठक को आवास विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील टिबड़ेवाल, पूर्व विधायक श्रीपति आजाद, पूर्व विधायक सुदामा प्रसाद, ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष अमीर खान, डा. विनोद कुशवाहा, जगदंबा गुप्ता, डा. एए फारूकी, डा. केपी दुबे, अतुल पटेल, मदन गोपाल यादव, अमरनाथ यादव लल्ला, वजीर आलम, रफी उल्लाह, तसौवर हुसेन, दिलीप शुक्ला, धनंजय सिह, विजय कश्यप, जितेंद्र यादव, राजू दुबे आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।