नौतनवा में रक्तदान शिविर का विधायक और चेयरमैन ने किया उदघाटन ।

नौतनवा में रक्तदान शिविर का विधायक और चेयरमैन ने किया उदघाटन ।

नौतनवा में रक्तदान शिविर का विधायक और चेयरमैन ने किया उदघाटन ।नौतनवा में रक्तदान शिविर का विधायक और चेयरमैन ने किया उदघाटन ।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: कहा गया है दानों में दान जीवनदान है जिसे रक्तदान के द्वारा दिया जाता है।
इस दान के लिए रविवार को श्रीश्याम शक्ति धाम मन्दिर में मारवाडी युवा मंच नौतनवां के सौजन्य से आयोजित एक दिवशिय रक्त दान शिविर का उद्दघाटन मुख्य अतिथि अमन मणि त्रिपाठी विधायक नौतनवां व विशिष्ट अतिथि गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवां ने रिबन काटकर किया।
रेड प्लस यूथ ट्रस्ट डॉ सुरेश सिंह व डॉ0 संजय सिंह का विशेष योगदान रहा।
इस शिविर का उदघाटन करते हुए मुख्यअतिथि ने कहा कि “विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर भारत की सिर्फ दो फीसद आबादी रक्तदान करने लगे तो खून की कमी से होने वाली मौतों की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी, परन्तु ऐसा नही हो रहा,मैं आप दानदाताओ को बधाई देना चाहता हूँ कि आज आपके रक्तदान करने से कोई एक ऐसा शख्स मौत के मुंह में जाने से बच जाएगा जिसे आपने कभी देखा नहीं, कभी जाना नहीं,
नौतनवा में रक्तदान शिविर का विधायक और चेयरमैन ने किया उदघाटन ।विशिष्टअतिथि ने कहा कि ‘भारत में जनसंख्या के अनुपात में एक प्रतिशत आबादी भी रक्तदान नहीं करती है हर साल चार करोड़ यूनिट खून की जरूरत होती है,लेकिन उपलब्धता चालीस लाख यूनिट की ही है। जबकि प्रतिदिन करीब 38000 लोगों को रक्त की जरूरत के गणित में रक्त अनुपलब्धता के कारण करीब 12000 लोगों की खून की कमी से जान चली जाती है,
रक्तदान शिविर में बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, राजेश ब्वाएड सज्जाद अली, मनीष वेरिवाला, खुर्शेद आलम, कृष्णा बेरीवाल, शिव अग्रवाल,मो0 फैज,आकिब खान आदि लोग उपस्थित रहे।  महाराजगंज उत्तर प्रदेश

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे