नौतनवा बनवासी कल्याण आश्रम ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।
नौतनवा बनवासी कल्याण आश्रम ने मनाया दीपावली मिलन समारोह।
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवा: अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्घ सेवा सम्पर्ण द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह 2018 में तराई के माटी की झलक बनवासी नृत्य के जरिए देखने को मिली ।
साथ ही बच्चियो ने डांडिया नृत्य के माध्यम से कई तरह के नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर लोगो को अपने लोक संस्कृति की याद ताजा कराया। और नेपाली नृत्य के माध्यम से लोगो का मन मोह लिया।
उक्त कार्यक्रम नौतनवा कस्बे जयहिँद मैरेज हाल के प्रांगण में रविवार की सांय पांच बजे से प्रारम्भ हुआ।
इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिको के साथ साथ भाजपा के तमाम वरिष्ट नेता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रचार्य जनमेजय सिंह ने किया। जब कि बनवासी कल्याण समिति केे नगर अध्यक्ष नौतनवा उमेश आशवानी ने उपस्थित अतिथियो का स्वागत करते हुए कहा कि जन जाति समाज का सर्वांगिण विकास की लक्ष्य को लेकर यह समारोह आयोजित किया
गया है। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथिगणो में पंकज चौधरी सांसद महराजगंज, सीता राम जायसवाल मेयर गोरखपुर, मुख्य वक्ता मुकेश विनायक खण्डेकर रहे। जब कि समीर त्रिपाठी, जगदीश गुप्त, अतुल जायसवाल, अमित वर्मा, ओमकार मद्देशिया, संजय श्रीवास्तव, सतपाल सिंह, विजय चौरसिया, बृजभाषी पुरी, सत्यदेव लाल श्रीवास्तव, संतोष जायसवाल, महेन्द्र पाण्डेय, सरदार विक्की सिंह, पवन जायसवाल, सतपाल सिंह, विपिन जयसवाल आदि लोग दीप ज्वलित कर अपना विचार प्रकट किये ।
कार्यक्रम समाचार लिखे जाने तक जारी था।