भैरहवां में राष्ट्रीय महोत्सव व औद्योगिक व्यापार मेला की तैयारी जोरो पर ।
भैरहवां में राष्ट्रीय महोत्सव व औद्योगिक व्यापार मेला की तैयारी जोरो पर ।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारतीय सीमा के सुनौली बॉर्डर से सटे नेपाल के रुपन्देही के भैरहवां में सातवें राष्ट्रीय महोत्सव व औद्योगिक व्यापार मेला में आने वाले भारतीय पर्यटकों को विशेष सहुलियत दिये जाने की व्यवस्था किये जा रहे है।
रविवार की दोपहर भैरहवा के अंचलपुर मेला स्थल स्थित सचिवालय में एक प्रेस वार्ता हुई। जिसमें भारतीय पर्यटकों को विशेष सुविधा देते हुए सोनौली सरहद के नोमेंस लेंड से मेला स्थल तक पर्यटकों को आने-जाने के लिए वाहनों की सुविधा व बसों को संचालित किया जा रहा है। महोत्सव के मूल संयोजक कुल प्रसाद न्योपने ने कहा कि अभी तक ऐसे आयोजनों में भारत के गोरखपुर तक के पर्यटकों की उपस्थिति रही है।
उन्होंने अपील किया कि भारतीय पर्यटकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी है। मेले को सफल बनाने में भारतीय पर्यटकों का बहुत योगदान रहा है।
अंतरराष्ट्रीय संयोजक कृष्ण प्रसाद धिमिरे ने कहा कि इसकी सफलता के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। यह दस दिवसीय मेला छह दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें देश विदेश के व्यापारिक प्रतिष्ठान दो हजार स्टाल लग रहे हैं।
इस दौरान व्यापारी नेता सुभाष जायसवाल, मेला उपाध्यक्ष भिराम प्रसाद न्योपने, ठाकुर प्रसाद श्रेष्ठ, सलाहकार जीवलाल आर्याल, गोपाल प्रसाद, हरीश सेठिया, यमकला न्योपाने सहित कई लोग उपस्थित रहे।