सोनौली में टीका करण शिविर का सुधीर त्रिपाठी ने किया उदघाटन।
सोनौली में टीका करण शिविर का सुधीर त्रिपाठी ने किया उदघाटन।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: केन्द्र एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य की दिशा में चलाये जा रहे अतिमहत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत खसरा एवं रूबेला जैसे भयानक बीमारी से बचाव के लिए 26 नवम्बर से 30 दिसम्बर 2018 तक चलने वाले टीकारण अभियान के तहत आज नगर पंचायत सोनौली वार्ड न.11 वाल्मिकीनगर के आइडियल पब्लिक स्कूल में एक दिवशीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर का शुभारंभ सुधीर त्रिपाठी (अध्यक्ष प्रतिनिधि न.पं.सोनौली) ने फीता काटकर किया। टीकाकरण अभियान के माध्यम से आइडियल पब्लिक स्कूल के सैकड़ो बच्चों का टीकाकरण किया गया।
इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की यह अतिमहत्वाकांक्षी योजना है, इसको जन-जन तक पहुँचाना हम सब की जिम्मेदारी है। जिससे खसरा एवं रूबेला जैसे भयानक बीमारी से बचाया जा सके।
इस अवसर पर ए०एन०एम रम्भा देवी, आशा संगिनी बबिता जायसवाल, सभासद बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, पप्पू रवान, अमीर आलम, राजकुमार नायक, वकील अहमद, पप्पू सिंह, अशुतोष त्रिपाठी, जुनैद अहमद (प्रधानाचार्य आइडियल पब्लिक स्कूल), सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।