शिव सेना ने रुपन्देही में संकेतिक शांति जुलूस निकाला।
शिव सेना ने रुपन्देही में संकेतिक शांति जुलूस निकाला।
आई एन न्यूज़ /नेपाल /भैरहवा
नेपाल के भैरहवा में शिव सेना के रुपन्देही शाखा द्वारा एक सांकेतिक शांति जलूस निकाला गया। जिसमें जय हिन्दू राष्ट्र ,जय शम्भो एवं राजसंस्था सहित हिन्दू राष्ट्र नारे के साथ संकेतिक शांति जुलूस भैरहवां के बुद्ध चौक ,नारायण पथ ,मिलन चौक ,होते हुए उधोगपुरी, श्री रामजानकी हनुमानमंदिर के प्रांगड़ में पहुच कर जानसभा में तब्दील हो गई। इस सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भूमि सुधार सहायक मंत्री प्रकाश चित्रकार ने कहा कि देश में हत्या ,हिंसा ,अत्याचार, बलात्कार, महंगाई रोकने में सरकार नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि देश मे ईसाई धर्म हिन्दू पर हावी हो रहा है जिसे रोकने में सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही है। उन्होंने नए संविधान को समाप्त कर के 2047 के संबिधान को लागू करने की मांग की। इस सभा में मुख्य रूप से शिव सेना सदस्य अनिल जैसवाल , विपिन मल्लिक, केशव शाही ,आनंद प्रसाद गुप्ता , पूरन राना, प्रकाश छेत्रकार, शारदा पोखरेल, श्री राम गुप्ता ,साधना पोखरेल, विपिन मलिक, नरेन्द्र रौनियार सहित शिवसेना पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव सेना के केन्द्रीय उपाध्यक्ष शिव केसी ने की।