डीएम महराजगंज से फरियाद के लिए पहुंचा पैर विहीन दिव्यांग
डीएम महराजगंज से फरियाद के लिए पहुंचा पैर विहीन दिव्यांग
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
जिला स्तरीय तहसील दिवस में
नौतनवा थाना क्षेत्र के कंनघुसरी उर्फ पैसिया निवासी गांव का एक दलित दोनो पैर से विकलांग घिसीटते हुए डीएम तक पहुंचना चाहा तो उसे दो इंस्पेक्टरों ने उठाकर डीएम और कप्तान के सामने ले गए। दलित बुजुर्ग ने रोते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की। दलित हरिराम प्रसाद ने कहा कि मेरे पत्नी सोनमती के नाम से प्रधानमंत्री योजना से आवास के लिए धन मिला लेकिन ग्राम प्रधान ने हमारे आवास का पैसा निकलवा लिया और मकान नहीं बनवाया । प्रार्थी दोनो का पैर का विकलांग है उसके बाउजूद उसे कोई सुविधा नही मिली है। यहा तक कि शौचालय के बदले प्रधान रुपये की मांग कर रहा है।
डीएम उक्त व्यक्ति की पीड़ा को गंभीरता से सुनें और तत्काल संबंधित अधिकारी को दिव्यांग के सहयोग के लिए निर्देशित किये।
(महराजगंज उ०प्र०)