इंडो नेपाल बार्डर समेत देश भर में अलर्ट ,लश्कर के चार प्रशिक्षित आतंकियो ने की घुसपैठ।

इंडो नेपाल बार्डर समेत देश भर में अलर्ट ,लश्कर के चार प्रशिक्षित आतंकियो ने की घुसपैठ।

फाइल फोटो

इंडो नेपाल बार्डर समेत देश भर में अलर्ट ,लश्कर के चार प्रशिक्षित आतंकियो ने की घुसपैठ।
फाइल फोटो

इंडो नेपाल बार्डर समेत देश भर में अलर्ट, लश्कर के चार प्रशिक्षित आतंकियो ने की घुसपैठ।
आई एन न्यूज सोनौली बार्डर:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रास्ते चार प्रशिक्षित आतंकियो ने भारत में घुसपैठ कर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा ने एक बार फिर देश को दहलाने की साजिश रची है। जिसको लेकर इंडो नेपाल बार्डर समेत देश भर में अलर्ट घोषित किया गया है।
बता दे की लश्कर ने अपने चार आतंकियों को नेपाल काठमांडू से रूपडीहा बॉर्डर होते हुए भारत में घुसपैठ कराये जाने की खबर ने खुकिया तंत्रो के चैन उड़ा दिये है।
खुफिया सूत्रो के मुताबिक लश्कर के इन प्रशिक्षित चार आतंकियों के निशाने पर देश के चार शहर हैं। इन्होंने राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई, हैदराबाद व यूपी के एक शहर को निशाना बनाने की साजिश रची है। आतंकियों के भारत की सीमा में घुसने के बाद खुफिया विभाग ने पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया है।
विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इन आतंकियों में से दो मकसूद खान व मौलाना जब्बार ने बुलंदशहर में आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा भी लिया है। ये खतरनाक आतंकी किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इनको पकड़ने के लिए विशेष शाखा व पुलिस के साथ रेलवे को भी सतर्क किया गया है। आशंका है कि शेष आतंकी हाजीपुर के रास्ते महानगर के लिए ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं। खुफिया विभाग ने जिन चार आतंकियों को चिह्नित किया है, उन्होंने अफगानिस्तान व पाकिस्तान में आयोजित कैंप में प्रशिक्षण लिया है और किसी भी तरह का ऑपरेशन चलाने में सक्षम हैं। सूत्रों के मुताबिक, इन चार आतंकियों की भारत में मदद के लिए लश्कर ने अपने स्लीपर सेल को पहले ही आगाह कर दिया है। बिहार व यूपी के मौजूद संगठन के स्लीपर सेल इन आतंकियों को अपने टारगेट तक पहुंचने में मदद कर रहे हैं। खुफिया विभाग ने संबंधित अधिकारियों को इन आतंकियों पर पैनी निगाह रखने के साथ इन्हें मदद पहुंचाने वाले स्लीपर सेल की पहचान करने को भी कहा है। माना जा रहा है कि भारत में इन्हें हथियार व पैसा यहां मौजूद स्लीपर सेल से ही मिलने वाला है। आतंकी अब इस फिराक में हैं कि किसी तरह चिह्नित जगह पर पहुंच कर ऑपरेशन के लिए हथियार व पैसा हासिल किया जाए।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे