सोनौली: सुधीर त्रिपाठी ने बच्चो में किया ड्रेस वितरण
सोनौली: सुधीर त्रिपाठी ने बच्चो में किया ड्रेस वितरण
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
ड्रेस पहनने से बच्चों में एकरूपता और समानता रहती है। यह आपसी सौहार्द का प्रतीक है। उक्त बातें सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने प्राथमिक विद्यालय प्रथम के नन्हें बच्चों को ड्रेस वितरण के दौरान कहीं। उन्होंने बच्चों को ड्रेश वितरित किया और बच्चे ड्रेस पाकर काफी प्रसंन्न दिखे। इसके पहले विद्यालय में श्री त्रिपाठी के प्रवेश करते ही बच्चो ने तालियो से उनका जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान उन्होने कहा कि बच्चों के ड्रेस में होने से एक समानता झलकता है ऊंच-नीच अमीरी गरीबी के भेदभाव मिटते हैं।
इस मौके पर मुख्य रुप से सभासद प्रदीप नायक बेचन प्रसाद वकील अहमद करम हुशैन निजामुद्दीन खान प्रेम यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
अंत में अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि त्रिपाठी ने स्वागत कर आभार प्रकट किया (महराजगंज उ०प्र०)