शनि देव की करे अराधना —
शनि देव की करे अराधना —
आज शनिवार है और आज के दिन शनिदेव की पूजा की जाती है आज के दिन कुछ उपाय बताने जा रहे है जिन्हे करके आप हर कार्य में सफल हो सकते है।
शनिदेव को सबसे गुस्सैल देव माना गया है और अगर शनिदेव की तिरछी नज़र किसी पर पड़ जाए तो उनकी कुपित दृष्टि से बचना नामुमकिन है। शनिवार के दिन काले तिल, आटा, शक्कर का मिश्रण चीटियों को जरूर खिलाये। शनिवार के दिन सुबह-सुबह काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, उदड़ की दाल अवश्य दान करे इससे शनिदेव राजी होते है।
शनिवार के दिन बंदरो को गुड़ व चना खिलाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली खुश होते है। अगर आप पर साढ़ेसाती और ढय्या लगा हुआ है है तो शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करते समय उन्हें नीले फूल चढ़ाये और ऊँ शं शनैश्चराय नमः का मन्त्र रुद्राक्ष की माला में 108 बार करना चाहिए।