इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3495 लोगो के लिए निकली वैकेंसी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 3495 लोगो के लिए निकली वैकेंसी।
आई एन न्यूज नई दिल्ली :
इलाहाबाद हाईकोर्ट में 6ठी, 8वीं, 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए भारी वैकेंसी निकली हैं। इलाहाबाद कोर्ट में ग्रुप सी और ग्रु डी कैडर की 3495 वैकेंसी निकली हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर, 2018 है। इच्छुक उम्मीदवार allahabadhighcourt.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। पद, रिक्तियां और योग्यता का विस्तृत ब्योरा इस प्रकार है-
पद- स्टेनोग्राफर ग्रेड – III – 412
योग्यता- ग्रेजुएशन व स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा व डोएक द्वारा जारी सीसीसी सर्टिफिकेट
आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)
वेतनमान- Rs 5200-20200 Grade Pay – Rs 2800
पद- जूनियर असिस्टेंट एंड पेड अप्रेंटाइसेस (क्लर्क ग्रेड) – 1484
योग्यता- डोएक द्वारा जारी सीसीसी सर्टिफिकेट के साथ 12वीं पास, कंप्यूटर पर 25/30 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी/इंग्लिश टाइपिंग
आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)
वेतनमान- Rs 5200-20200 Grade Pay – Rs 1900
allahabad high court recruitment 2018
पद- ड्राइवर – 40
योग्यता- 10वीं पास व चार पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस, तीन वर्ष का अनुभव भी
आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)
वेतनमान- Rs 5200-20200 Grade Pay – Rs 1900
————
Group D पद- ट्यूब वेल ऑपरेट-कम-इलेक्ट्रीशियन, प्रोसेस सर्वर, पियून, चौकीदार, फराश, वाटरमैन, स्वीपर, माली, कुली, लिफ्टमैन, भिश्ती, ओरडर्ली- 1559
सभी पदों के आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 से होगी)
ट्यूब वेल ऑपरेट-कम-इलेक्ट्रीशियन- 8वीं पास, आईटीआई से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स।
प्रोसेस सर्वर – 10वीं पास
ओरडर्ली/पियून/ऑफिस पीयून/फराश- 8वीं चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिष्टी/लिफ्टमैन- 8वीं स्वीपर-कम- फराश – छठी पास
ये भी पढ़ें : 10वीं पास के लिए RBI में निकली 270 वैकेंसी, 30 नवंबर तक rbi.org.in पर करें आवेदन । आवेदन शुल्क
स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट एंड पेड एप्रेंटाइसेस पद के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये देने होंगे। एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे।
शेष पदों के लिए जनरल व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 400 रुपये देने होंगे। एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये देने होंगे।
परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि, परीक्षा केंद्र संबंधी जानकारी बाद में जारी होगी।