प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जन आक्रोश रैली में पहुंचे मुलायम –जाने क्या हुआ

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जन आक्रोश रैली में पहुंचे मुलायम --जाने क्या हुआ

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जन आक्रोश रैली में पहुंचे मुलायम --जाने क्या हुआप्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जन आक्रोश रैली में पहुंचे मुलायम –जाने क्या हुआआई एन न्यूज लखनऊ डेस्क:शिवपाल सिंह यादव की नई पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की रैली में पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का दर्द छलक गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं के बर्ताव पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि आप लोगों के लिए मैं कुछ नहीं हूं, शिवपाल मेरा भाई है, इसको मजबूत करना है।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जन आक्रोश रैली में पहुंचे मुलायम --जाने क्या हुआहमारी बात नहीं सुनना है तो भागो यहां से—-मुलायम सिंह ने शिवपाल की पार्टी का नाम दो बार समाजवादी पार्टी बोल दिया. समाजवादी पार्टी कहने पर कार्यकर्ताओं ने जब नेताजी को रोका तो वह भड़क गए और कहा कि नहीं सुनना है तो भागो यहां से बाद में मुलायम ने कहा कि आपने जो प्रगतिशील पार्टी बनाई है, उसे शुभकामनाएं. जो हमारी बात नहीं सुनना चाहते वो कभी नेता नहीं हो सकते. अगर आप नहीं सुनना चाहते तो एक ही बात कह कर जा रहूं कि शिवपाल भाई है तो हम उन्हें बधाई देंगे।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की जन आक्रोश रैली में पहुंचे मुलायम --जाने क्या हुआहम आपके लिए कुछ नहीं—–मुलायम सिंह ने कहा कि पार्टी की बागडोर नौजवानों के हाथ में ही आने वाली है. अगर सब आपकी तारीफ करेंगे तो आप भी मुलायम सिंह बनेंगे. हम आपके लिए तो कुछ नहीं हैं, अगर हम आपके लिए कुछ होते तो आप धैर्य से मेरी बात सुनते. अपने सारे उम्मीदवारों को जिताना है और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाना है। शिवपाल को मजबूत करना है, ये तो मेरा भाई है।जनाक्रोश रैली जारी है।बता दें, शिवपाल यादव ने परिवार से अलग एकला चलो की राह पकड़ रखी है. अपनी नई पार्टी बनाने के बाद उन्होंने सपा के बागियों को जो़ड़कर पूरे सूबे में संगठन को खड़ा कर लिया है. माना जा रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में शिवपाल यूपी की सभी सीटों पर अपना प्रत्याशी उतार सकती है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे