नेपाली शराब की तस्करी के धंधे में उतरी महिलाएं,तीन गिरफ्तार,बड़ी खेप बरामद
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रो में नेपाली शराब के कारोबारियो पर नकेल कसने के लिए क्षेत्राधिकारी नौतनवा स्वयं जुट गये है। और टाटा मैजिक पर लादकर लाए जा रहे नेपाली शराब के एक बड़ी खेप को बरामद कर तीन महिला तस्करो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
बता दे की क्षेत्राधिकारी नौतनवा धर्मेंद्र यादव को पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी की सीमावर्ती क्षेत्र संपतिया के आसपास से नेपाली शराब की तस्करी हो रही है ।इस सूचना को उन्होंने गम्भीरता से लेते हुए उन्होने नौतनवा के संपतिया पुलिस को लगाया और नेपाल से लाई गई शराब की बड़ी खेप जो टाटा मैजिक पर लादकर कहीं और ले जाए जा रहा था पुलिस ने उसे दबोच लिया ।
टाटा मैजिक में सवार तीन महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया चालक ने पुलिस को बताया कि तीनों महिलाएं शराब को कहीं से बोरे में भरकर लाई थी और हमें ले जाने के लिए कह रही थी।
बरामद शराब जिसकी संख्या दो सौ पीस है। तीनों महिलाओं को पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत चालान कर दिया है।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नौतनवा डा०धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि पकड़ी गई महिला इसके पहले भी कई बार नेपाली शराब के साथ तस्करी के आरोप में पकड़ी गई है।