यूपी:कैशवैन से 1.60 करोड़ की लूट से मची सनसनी,बाल-बाल बचा चालक

यूपी:कैशवैन से 1.60 करोड़ की लूट से मची सनसनी,बाल-बाल बचा चालक

यूपी:कैशवैन से 1.60 करोड़ की लूट से मची सनसनी,बाल-बाल बचा चालक

इंडो नेपाल न्यूज कुशीनगर डेस्क:सोमवार को कुशीनगर बाइक और बोलेरो सवार बदमाशों ने फायरिंग करते हुए रेडिएंट एजेंसी के कैशवैन से 1.60 करोड़ रुपये लूट लिया। यह घटना तब हुई जब एजेंसी के कर्मचारी रुपये सहजनवा से हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर हरपुर पीएनबी में देने जा रहे थे। फायरिंग में गोली कैशवैन को शीशे को छेदते हुए निकल गयी, जिससे चालक और कमर्चारी घायल होने से बच गए।
बता दे की सहजनवांं से एजेंसी का कैशवैन जब कुशीनगर जिले के लिए चला तो उसमें चालक के अलावा कैशियर और गार्ड सवार थे। गोरखपुर पहुंचने पर वैन में सवार गार्ड अवधेश तिवारी किसी कार्य से गोरखपुर में ही उतर गया। दिन के दो बजे के करीब हाटा से कैशवैन कप्तानगंज मार्ग पर हरपुर पीएनबी की तरफ बढ़ा। हरपुर से 5 किमी पहले ही हाटा कोतवाली क्षेत्र के झांगा के बाजार के समीप बखरा बाग के सामने कैशवैन के दोनों तरफ बाइक सवार दिखे। पीछे से आ रहे बोलेरो में भी कुछ लोग सवार थे। एजेंसी कर्मचारियों के मुताबिक कैशवैन के समानांतर गति से चल रहे बाइक सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली चालक के तरफ शीशे को छेदती हुई निकल गयी। चालक ने गाड़ी रोकी तब तक असलहा तान लुटेरे कैशवैन में रखे रुपये लूटकर चलता बने। घटना की जानकारी होने पर एडीजीपी दावा शेरपा, एसपी राजीव नारायण मिश्र समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ले रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे