नेपाल: श्रीबुद्ध समुदायक सेवा परिचय एवं रक्तदान कार्यक्रम संम्पन
नेपाल: श्रीबुद्ध समुदायक सेवा परिचय एवं रक्तदान कार्यक्रम संम्पन ।
आई एन न्यूज़ /नेपाल /भैरहवा डेस्क:
भैरहवा में श्री बुद्ध समुदाय सेवा केंद्र एवं पुलिस सहायता केन्द्र सि.न.पा.४,६,१०,एवं ११ द्वारा एक परिचयात्मक एवं रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघीय पुलिस इकाई के प्रमुख वरिष्ठ उपरिक्षक श्री राजेश कुमार लाल कर्ण के द्वारा दीप जलाकर किया गया। श्री कर्ण अपने संबोधन में कहा कि श्री बुद्ध सामुदायिक सेवा केंद्र एवं पुलिस सहायता सि.न.पा.४,६,१०,और११ समाज के प्रति के लिए एक आईना है जो समाज के प्रति सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। आज मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि समुदाय के लोग अध्यक्ष विरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के सहयोग से आज एक दूसरे को नवजीवन देने के कार्य कर रहे है। मैं उनको एवं पुलिस सहायता सि.न.पा.४,६,१०,और११ को हृदय से धन्यवाद एवं बधाई देना चाहता हुँ ।
उन्होने मादक पदार्थो के रोक थाम के लिए कहा की पुलिस हेडक्वाटर एवम् पुलिस समुदाय द्वारा जनचेतना कार्यक्रम जगह जगह रखा कर समाज को इनके प्रति जागरूक करते रहते है ।
इसके उपरांत रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कुल ३१ लोगो ने रक्त दान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिमाली समुदाय के चेयरमैन सुरेन्द्र थापा ,दीपक छेत्री ,राम गुप्ता,दिलीप मल्लिक, विजय नाथ धवल ,मुक्ति नाथ यादव(भोला),रविकान्त गिरी,मनोज अग्रहरि ,दुर्गा गुप्ता,शैलेश उपाघ्याय, लगायत समुदायक के अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे है ।