मध्यप्रदेश में मायावती ने दिया समर्थन, सरकार बनाने का रास्ता साफ
मध्यप्रदेश में मंगलवार को हुए विधानसभा चुनाव के मतगणना के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी , राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत से दूर थीं, लेकिन बीएसपी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान करते हुए , कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल करवा दिया है। बात दें कि 230 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 114 पर जीत हासिल हुई थी, तो बीजेपी को 109 सीटों पर पर और बीएसपी को 2 सीटों पर जीत मिली थी। मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की आवश्यकता होती है।
(सौजन्य से HW न्यूज़)