ज्योतिष शास्त्र:साल 2019 में उधार लेना उनकी जेब पर पड़ सकता भारी
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक साल 2019 में कुछ राशियों को दूसरों से पैसे उधार लेना उनकी जेब पर भारी पड़ सकता है। अमूमन हर किसी के जीवन में एक न एक दोस्त या कोई व्यक्ति ऐसा होता है जिसपर आप धन के मामले में जरा भी विश्वास नहीं कर सकते।या तो वे बेहद कंजूस होते हैं या फिर उन्हें पैसे उधार लेकर वापस करना जरूरी नहीं लगता। हैरानी की बात तो ये है कि जो लोग स्वयं इस कैटेगरी में हैं उनके जीवन में भी उनकी टक्कर का कोई ना कोई ऐसा व्यक्ति होता ही है।ज्योतिष शास्त्र: साल 2019 इन 5 राशियों के लिए है बेहद खास, नौकरी-व्यापार में होगी जबरदस्त तरक्की अब जब इन खास टाइप के लोगों की बात चल ही रही है तो हम आपको ये भी बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 5 राशियां ऐसी हैं जिनसे संबंधित जातक पैसे उधार लेकर भूल जाते हैं कि उन्हें वापस भी करना है।