23 वर्षों से लगातार मराठा मंदिर में चल रही है शाहरूख खान की फ़िल्म डी डी एल जे
आई एन न्यूज़ डेस्क मुम्बई
रिजवान खान
मुम्बई में पिछले 23 वर्षों से अपने जमाने के सुपर स्टार और काजोल द्वारा अभिनीत सुपरहिट फिल्म ”दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” आज भी मुंबई के मराठा मंदिर थियेटर में चल रही है । और अभी भी इस फिल्म को दर्शक बराबर देखने के लिए आते हैं।
आदित्य चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म 20 अक्टूबर 1995 को इस थिएटर में रिलीज़ के साथ प्रदर्शित हुई थी ।तब से लगातार यह फिल्म मराठा मंदिर थियेटर में चल रही है। इस फ़िल्म ने इसी वर्ष के अक्टूबर में अपने शानदार 1200 हफ्ते और 23 वर्ष पूरे किये ।
इस अवसर पर शाहरुख खान और काजोल ने ट्वीट करके दर्शकों का आभार व्यक्त किया था । इसी के साथ ही यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए हिंदी सिनेमा जगत में सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाली फिल्म बन गयी है। साल 2014 में ऐसी अफवाहें उड़ी कि अब यह फिल्म मराठा मंदिर थियेटर से हटा दी जायेगी, लेकिन दर्शकों के इस फ़िल्म के प्रति प्यार से ऐसा नही हो पाया । और यह फिल्म अपने रफ्तार से चलती गयी और 23 वर्ष पूरे करके 24 वें वर्ष में प्रवेश कर गयी ।
जब आई एन न्यूज़ संबाददाता ने यह जानने की कोशिश की कि क्या इस फ़िल्म को देखने कोई दर्शक आता भी है तो ये बात जानने के लिए ‘ मराठा मंदिर थियेटर के एक कर्मचारी से जब पूछा तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को देखने के लिए रोजाना 100 से लेकर 200 तक दर्शक रोज आते हैं, उन्होंने आगे बताया कि इस थियेटर में डी डी एल जे फिल्म को सिर्फ मैटिनी शो मे ही चलाया जाता है, और इस फिल्म का टिकट दर भी काफी सस्ता रखा गया है ।इस फिल्म को दिन मे सिर्फ एक शो चलाया जाता है। तथा अन्य शो में नई रिलीज़ फिल्मे दिखाई जाती हैं।