गन्ना किसानों के बकाए भुगतान को लेकर पूर्व सांसद ने भरी हुंकार
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: समाजवादी पार्टी महराजगंज के पूर्व सांसद कुँवर अखिलेश सिंह ने आज गन्ना किसानों के बकाया भुगतान दिलाने के लिये एवं बढ़ती महंगाई के विरोध में ब्लॉक संसाधन केंद्र निचलौल में किसानों के साथ एक बैठक किया।
बैठक में सपा के पूर्व सांसद महाराजगंज कुंवर अरिवलेश सिंह ने शासन तथा प्रशासन को चेताया कि यदि 4 जनवरी 2019 तक गन्ना किसानों का बकाया भुगतान एवं किसानों के गन्ने की पेराई के लिए उचित व्यवस्था नही की गयी तथा धान की खरीदारी 1750 रुपये प्रति कुंटल नही हुई तो 5 जनवरी के बाद हज़ारो की संख्या में किसानों के साथ महराजगंज मुख्यालय पर “डेरा डालो घेरा डालो” के नारों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
किसानो की बैठक में मुख्य रुप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिसवा महातम यादव, मिठौरा ब्लॉक प्रमुख रामनिवास यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीकुशुन यादव, विधानसभा प्रभारी समाजवादी छात्रसभा नौतनवा रविन्द्र उर्फ राजा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि मुन्नू श्रीवास्तव, घनश्याम शुक्ला,अरघा ग्राम प्रधान दिनेश सिंह , तेज़ बहादुर यादव, शिवम सिंह ,अमित यादव ,युवा नेता आजाद अहमद और असलम खान के साथ सैकड़ो किसान उपस्थित रहे ।