तीन दिवशीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरू

आई एन न्यूज़ डेस्क नौतनवां :

संबाददाता प्रेम सागर

सेंट जेवियर्स हाईस्कूल नौतनवां में आज से तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के साथ किया गया। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कबड्ड़ी, खो-खो, रस्सी खींच,ऊंची कूद, बॉलीबाल, दौड़ एवं लंबी कूद आदि खेलों को चार टीमों के मध्य खेला जाएगा। इस खेलकूद प्रतियोगिता में चार टीमें यलो हाउस, रेड हाउस, ग्रीन हाउस एवं ब्लू हाउस
चार टीमें बनाई गई हैं।

तीन दिवशीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरू

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर स्कूल के प्रबंधक अर्श जायसवाल के द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन छात्र/छात्राओं द्वारा खो खो यलो हाउस एवं रेड हाउस के बीच खेला गया जिसमें रेड हाउस ने जीत हासिल की। इसी तरह सीनियर छात्रों द्वारा कबड्डी ब्लू हाउस एवं यलो हाउस के मध्य खेला गया जिसमें ब्लू हाउस ने बाजी मारी। जूनियर छात्रों द्वारा रस्सी खींच रेड हाउस एवं ब्लू हाउस के बीच खेला गया जिसमें रेड हाउस का दबदबा रहा।

तीन दिवशीय खेल कूद प्रतियोगिता शुरूइस खेल कूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य उमर खान, आनंद कुमार, यशवंत, कृष्णा, राजेश, आकृति, अभिजीत, शुभम, परमजीत सिंह, विद्या, अरुण आदि शिक्षक गण मौजूद थे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे