पुलिस चौकी से सटे मेडिकल स्टोर का जंगला तोडकर चोरो ने नगदी उड़ाया
आई एन न्यूज नौतनवा / महराजगंज नौतनवा कस्बे मे स्थित नगर पुलिस चौकी के पास न्यू मार्केट के मीरा मेडिकल स्टोर का जगला तोड कर चोरो ने दुकान में रखा करीब 27 हजार भारतीय नेपाली रूपये लेकर चम्पत हो गये ।
शुक्रवार की सुबह दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर दिया है । प्रतिदिन की तरह सुबह मेडिकल स्टोर मालिक पिन्टू चौरसिया जब दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का पैसा रखने वाला गल्ला पूरा बिखरा पड़ा है । गल्ले में रखा 12 हजार भारतीय और 25 हजार रु० नेपाली गायब था । चोर दुकान के ऊपर बने झरोखे को तोड़कर घुसे । भरे बजार मे हुए चोरी की धटना से ब्यापारी दहशत मे है। और अपने दुकानो की सुरक्षा को लेकर चितिंत है ।