नेपाल :भैरहवा में नशीले पदार्थ के बडी खेप के साथ एक गिरफ्तार ।
आई एन न्यूज़ भैरहवा/डेस्क
(संवादाता महेश गुप्ता )
भारतीय सीमा सटे नेपाल के भैरहवा में सेब के पेटी के अंदर छिपाकर रखा गया नशीले इंजेक्शनो की एक बड़ी खेप को के साथ नेपाल निवासी एक भारतीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है
मिले खबरो के मुताबिक बीते मंगलवार को भारतीम सीमा से तस्करी कर प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन की एक बड़ी खेप को सेब की पेटी में छिपाकर नेपाल ले जाया जा रहा था। जिते मुखबीर की सूचना पर भैरहवा गल्लामंडी में एक युवक को पुलिस टीम ने घेर कर चेक जाँच किया तो दो सेब की पेटी यो के अंदर दिया कर रखा गया तीन हजार एम्पुल नशीला इंजेक्शन बरामद कर युवक को हिरासत लिया।
जिला पुलिस कार्यलय एसपी हिर्दय थापा ने रविवार को एक पत्रकार सम्मलेन कर बताया की भैरहवा में नशीला दवा के कारोबार की सुचना पर जगह जगह पुलिस टीम लगाये गये।तब कहीं जाकर यह सफलता प्राप्त हुए द्वै।
पुलिस टीम ने बरामद दवा की कीमत 15 लाख रुपए आका है। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम दुर्गा प्रसाद चौधरी निवासी रामग्राम न.पा.वडा नo18 के नवल परासी बताया है।