मोदी के आगमन के विरोध में कांग्रेस और सपा का हंगामा, काला झंडा लेकर फ्लीट के आगे कूदे।

मोदी के आगमन के विरोध में कांग्रेस और सपा का हंगामा, काला झंडा लेकर फ्लीट के आगे कूदे।

मोदी के आगमन के विरोध में कांग्रेस और सपा का हंगामा, काला झंडा लेकर फ्लीट के आगे कूदे।

आई एन न्यूज लखनऊ डेस्क: सपाई और कांग्रेसियों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का विरोध करते हुए कई जगह हंगामा करने की कोशिश की। रायबरेली कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर मोदी वापस जाओ के नारे लगाए। पुलिस ने विरोध पर आमादा कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। प्रयागराज में तो कुछ कार्यकर्ता काला झंडा लेकर पीएम की फ्लीट के सामने कूद पड़े। इसके अलावा कई काला झंडा दिखाने की कोशिश में जुटे सपा और कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों से पुलिस की झड़प हुई और करीब दो दर्जन कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए, जिन्हें देर रात छोड़ दिया गया। प्रयागराज में समाजवादी छात्रसभा से जुड़े दो छात्र कुंभ मेला स्थित संगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री की फ्लीट के आगे कूद पड़े। बैरिकेडिंग पार कर फ्लीट के सामने काला झंडा लेकर पहुंचे छात्र नेताओं को पुलिस ने खींचकर किनारे किया, जिससे खलबली मच गई। जनसभा के दौरान सपा से जुड़ी एलएलबी छात्रा ने भी काला झंडा दिखाकर नारेबाजी की, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन की तैयारी में जुटे करीब दो दर्जन सपाइयों और कांग्रेसियों को भी थाने ले जाया गया, जिन्हें देर रात छोड़ दिया गया। प्रधानमंत्री को काला झंडा दिखाने व विरोध की तैयारी करने वाले सपा और कांग्रेस के नेताओं को गत शनिवार रात और रविवार सुबह ही हिरासत में ले लिया गया था। प्रधानमंत्री की फ्लीट जब संगम क्षेत्र से निकलने लगी तो अभिषेक यादव काला झंडा लेकर सामने कूद पड़ा। उसके पीछे विशाल यादव भी दौड़ा। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने अभिषेक को दबोच कर जमीन पर गिरा दिया। विशाल को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों ताराचंद छात्रावास में रहते हैं। अभिषेक मूल रूप से सरायममरेज का निवासी है। झूंसी के अंदावा स्थित मैदान पर जनसभा के बीच मंच के सामने की तरफ बैठी एलएलबी छात्रा रमा यादव ने भी काला झंडा दिखाते हुए प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि महिला पुलिसकर्मियों ने उक्त छात्रा को हिरासत में ले लिया। वह बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के अंजोरपुर गांव निवासी है। उसके पिता दारोगा हैं, जो कि लखनऊ में तैनात हैं। रमा समाजवादी पार्टी से जुड़ी है, जो कि वर्ष 2013 में विश्वविद्यालय से उपाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुकी है। उसके खिलाफ झूंसी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस स्थित सुभाष चौराहे पर पीएम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह, सपा नेता सबिया मोहानी, रेखा उपाध्याय समेत सात युवा नेत्रियों को भी हिरासत में लिया गया। महिला थाने में देर रात तक उन्हें बैठाए रखा गया, फिर छोड़ दिया गया।
रायबरेली में भी पीएम मोदी के दौरे का कांग्रेसियों ने विरोध किया। काले झंडे दिखाकर मोदी वापस जाओ के नारे लगाए। महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभास्थल के करीब पहुंच गए। आवासीय परिसर के गेट पर काले झंडे दिखाते हुए उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि उन्हें सभास्थल तक नहीं पहुंचने दिया गया। यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया, जिन्हे बाद में छोड़ दिया गया। उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने पद की गरिमा के खिलाफ जाकर बहुत कुछ बोल जाते हैं। खासकर महिलाओं को लेकर उनके वक्तव्य चुभने वाले होते हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ल ने प्रधानमंत्री द्वारा किए लोकार्पण व शिलान्यास पर सवाल उठाए और कहा कि एम्स हॉस्पिटल सांसद सोनिया गांधी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बांदा-बहराइच राजमार्ग भी कांग्रेस की देन है। रेलकोच में किन दो हजार लोगों को रोजगार दिया गया, इसकी सूची सार्वजनिक करें तो सच सामने आ जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे