भारत मे घुसपैठ करने वाले पाँच चीनी नागरिक समेत दलाल गिरफतार – जेल
दो के पास चीन से काठमान्डू आने का बोर्डिग पास बरामद दिल्ली पहुंचाने का 38 हजार में हुआ था सौदा —-
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो/ महाराजगंज
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से एक किलोमीटर भारतीय सीमा मे प्रवेश करने वाले 5 चीनी तिब्बती नागरिकों से गहन पूछ ताछ के बाद इमीग्रेशन अधिकारीयो ने दलाल समेत छ को सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है ।
बीते बुधवार की देर शाम को सोनौली बार्डर से एसएसबी की आंखों से बच बचाकर नेपाल से पांच चीनी तिब्बती नागरिक पैदल भारतीय सीमा में प्रवेश कर एक प्राइवेट वाहन मे सवार होकर दिल्ली जा रहे थे । इमीग्रेशन की सोनौली टीम ने उक्त गाड़ी का पीछा कर उन्हे पकड़ लिया और गहन जॉच के बाद रोके गये गए पांचों चीनी नागरिकों के नाम कालसाग सेरिग लोसाग ज्ञातसो पासाग तसुलतिग गैलिक बताये गये है । इनसे प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह दिल्ली जा रहे थे । जांच में दो के पास से चीन से काठमांडू आने का बोर्डिंग टिकट मिला । तसुलतिग गैलिक के पास इडियन वोटर आईडी कार्ड मिला जिसका नम्बर 1480254 न्यू अरूना नगर दिल्ली का रहने वाला है । जब कि चार के पास से काठमान्डू मे बना दलाईलामा के धर्मशाला का परिचय कार्ड प्राप्त हुआ । पकड़े गए चीनी नागरिको को इमीग्रेशन अधिकारियो ने वाहन चालक रमेश गुप्ता समेत 6 को सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया । सोनौली पुलिस ने इमीग्रेशन अधिकारी के तहरीर पर पाच के विरुद्ध विदेशी अधिनियम तथा चालक समेत 6 के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है ।