नेपाल ने रचा इतिहास ——–
काठमाडू /नेपात
नेपाल की नवनियुक्त चीफ जस्टिस सुशीला कार्की ने सोमवार को पद व गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी ने राष्ट्रपति भवन शीतल निवास में आयोजित समारोह में उन्हें शपथ दिलाई। कार्की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली नेपाल की पहली महिला है। इसके साथ ही नेपाल एक ऐसा राष्ट्र बन गया है, जहां देश के शीर्ष पांच पदों में तीन (राष्ट्रपति, स्पीकर व चीफ जस्टिस) पर महिलाएं काबिज है। (सूत्र)