भैरहवां में नशीले इंजेक्शनो के साथ महिला कैरियर गिरफ्तार।
आई एन न्यूज़ नेपाल /भैरहवा
नेपाल भारत सीमा से सटे नेपाल के भैरहवां कस्बे में नशीले इंजेक्शनो के साथ एक नेपाली महिला कैरियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।बीते रविवार को भारत नेपाल सीमा सटे भैरहवा कस्बे के गल्ला मंडी में गस्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवती की तलाशी लिया तो उसके पास से नशीले इंजेक्शन बरामद किया।उक्त इंजेक्शन को महिला अपने गुप्त स्थान पर छिपाकर रखी थी।नशीले इंजेक्शनो के साथ पकड़ी गई महिला ने अपना नाम सहिदा खान उम्र २९ वर्ष निवासी रुपन्देही जिले के नगरपालिका वार्ड नं.१३ सिद्धार्थनगर पालिका का निवासी है। नेपाल पुलिस ने 63 पीस नशीले इंजेक्शन बरामद किया है।हालां की पकड़ी गयी उक्त युवती से जिला पुलिस कार्यालय में पूछताछ जारी है।