ग्रामीणों से किया चुनावी वादा पूरा किया—वसीम रवान
आईएनन्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवां विकास खण्ड़ के ग्राम सभा जगरनाथपुर के टोला भरिया में माँ काली के स्थान पर पहुचने के सड़क का शिलान्यास वासिम खान जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने माता के स्थान पर कपूर,अगरबत्ती जलाकर किया।
इस अवसर पर वासिम खान ने कहा कि ग्रामवासियों से किया चुनावी वादा आज उन्होंने पूरा कर दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान बबलू सिंह, शिक्षक नेता गंगाजल चौरसिया, जमाल अहमद, रामवृक्ष मणि, मो आरिफ़, अशोक कुशवाहा सहित तमाम ग्रामीण मैजूद रहे।