महापुरुष वर्ग विशेष के नही अपितु समस्त प्राणी जगत के होते है–गुड्डु खान
आईएन न्यूज़ नौतनवां डेस्क :नौतनवां नगर में स्थित क्राईस्ट द किंग हाई स्कूल में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर प्रभु यीशु के जन्मदिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाया। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री गुड्डू खान अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलन कर किया।25 दिसम्बर को बड़े दिन के रूप में मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम में श्री खान ने अपने संबोधन में कहा कि “महापुरुष किसी विशेष वर्ग के नहीं होते अपितु सभी के सांझे होते है, उनकी ओर से दी गई शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती हैं। प्रभू यीशू ने सभी प्राणियों को शांति, एकता,दान,प्रेम व भाईचारे का पाठ पढ़ाया है”।इस अवसर पर मुख्य अतिथी ने स्कूल में हुए शैक्षिक प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत किया, तथा वहां उपस्थित सभी को क्रिसमस पर्व की शजभकामनाएँ दी। इस कार्यक्रम में जहॉ प्रभु यीशू की मनमोहक झांकी बनाई गई थी वही बच्चो द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ पर एक लघु नाटक प्रस्तुत कर आमजन को जागरूक करने का भी प्रयास किया।छोटे बच्चो ने फिल्मी गानों की धुन पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शको का मनमोह लिया।कार्यक्रम का सफल संचालन मिस प्रियंका ने किया।इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय,फादर एलेक्स, फादर माइकल,सिस्टर ग्रेसी सुन्दर, सिस्टर लीमा,सिस्टर सैलवी, ब्रदर जिदीन,जनार्दन राही के अलावा स्कूल के सभी अध्यापक गण व छात्र-छात्राए व अभिभावक गण उपस्थित रहे।