सोनौली से तीन दिवसीय मुख्यमंत्री सन्देश यात्रा रवाना

सोनौली से तीन दिवसीय मुख्यमंत्री सन्देश यात्रा रवाना
■ रामजानकी मंदिर से हियुवा के प्रदेश महामंत्री ने सन्देश यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया ।
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: भारत नेपाल की सीमा सोनौली नगर से हिन्दू युवा वाहिनी के नेतृत्त्व में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री सन्देश यात्रा का शुभारंभ सोनौली स्थित रामजानकी मंदिर से हुआ। सन्देश यात्रा को हियुवा के प्रदेश महामंत्री पी.के.मल्ल ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।
गुरुवार की दोपहर सोनौली स्थित रामजानकी मंदिर परिसर से हिन्दू युवा वाहिनी के नेतृत्व में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री सन्देश यात्रा निकाली गयीं। सन्देश यात्रा को हियुवा के उत्तर प्रदेश महामंत्री ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना की इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जनजन तक पहुचाना , संदेश यात्रा के बहाने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को एक जुट और एक जगह एकत्र करने का लक्ष्य रखा है । कानून व्यवस्था, औधोगिक विकास, शिक्षा, रोजगार, विधुतीकरण, सौभाग्य योजना, दुर्घटना बीमा योजना, स्वच्छता ,आवास , किसानों के हित के लिए चलाए जा रही योजनाओं को पहचाना है। यह सन्देश यात्रा गुरुवार को सोनौली से शुरू हुई जिसका सोनौली के कुनसेरवा बाइपास और नौतनवा नगर के गांधी चौक पर भव्य स्वागत हुआ फिर यह यात्रा आगे बढ़ती हुई कोल्हुई ,बृजमनगंज ,धानी ,पुरन्दरपुर और आनन्दनगर में नगर भ्रमण के बाद रात्रि विश्राम करेगी उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यह यात्रा आनन्दनगर से चलकर पनियरा होते हुए घुघूली , परतावल,निचलौल ,सिसवा में रात्रि रुककर शनिवार को सिसवा से चलकर मिठौरा होते हुए महराजगंज पहुच कर मुख्यमंत्री सन्देश यात्रा गोष्ठी में परिवर्तन हो जाएगा।
इस अवसर मुख्यरूप से महन्थ शिव नारायण दास, हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय, हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी शेष विजय सिह, रूप नारायण मिश्रा, रामसेवक जायसवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष प्रेम जायसवाल,नृपेंद्र सिह, सतीश सिह, कृष्णा बिहारी, प्रेम सिह, राजू गुप्ता, कृपा शंकर मद्देशिया,महेंद्र जायसवाल सहित सैकड़ों लोग यात्रा में शामिल रहे ।

सोनौली से तीन दिवसीय मुख्यमंत्री सन्देश यात्रा रवाना

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे