सोनौली बार्डर पर रोके गये तीन अफगानी नागरिक नेपाल लौटाये गये
आई एन न्यूज सोनौली ङेस्क / महराजरांज
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर आज तड़के भारत मे प्रवेश करते ही आफगान के तीन लोगों को एसएसबी ने रोक लिया और गहन पूछ ताछ के बाद उन्हे नेपाल लौटा दिया ।
शनिवार की सुवह नेपाल से तीन लोग दो महिला एक पुरुष भारतीय सीमा मे प्रवेश किया जिन्हे एसएसबी जाच के लिए रोका तो पता चला कि तीनो अफगानी है । एसएसबी ने तीनो को अपने कैम्प पर रोक लिया और सरहद की विभिन्न जॉच एजेसिया उनसे पूछ ताछ मे जुट गयी । पूछ ताछ मे पता चला कि आफगानी अफीजुल गदरी पत्नी प्रवीन बीवी बेटी सोएला वीवी के साथ पिछले तीन वर्षो से नेपाल मे रह रहा था । इन्हे रिफियूजी का दर्जा प्राप्त है । अपनी पत्नी प्रवीन र्बीवी के इलाज के लिए बेटी के साथ दिल्ली जाना चाह रहे थे ।
स्मरण रहे कि आफगानी नागरिको को लेकर सुवह से ही एसएसबी इमीग्रेशन पुलिस और खुफिया तंत्र के अधिकारी परेशान रहे । और अंत मे आपस ने काफी विचार विमर्श करने के बाद उन्हे नेपाल बेलहिया पुलिस की देख रेख मे वापस कर दिया ।