नौतनवां में सपा की जानसभा में गिनाई अखिलेश सरकार की उपलब्धियां
आईएन न्यूज़ डेस्क नौतनवां:
नौतनवां नगर के जनता चौक पर समाजवादी पार्टी के तरफ से एक जन सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सपा के पूर्व एम एल सी पद के प्रत्याशी तथा महराजगंज लोकसभा प्रत्याशी डॉ0 राजेश यादव उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ0 यादव ने अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच मे गिनाया उन्होंने बताया कि जब दूर दराज के गांव में कोई घटना हो जाती थी और लोग पुलिस थानों तक नही पहुच पाते थे इसके लिए सपा सरकार ने डायल 100 सेवा शुरू की उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 1090 हेल्पलाइन की शुरुआत की तथा गरीबों पिछड़ों तथा दलितों को पक्के माकान के लिए लोहिया आवास योजना की शुरुआत की। उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन सहित सैकड़ों जानकल्याणकारी योजनाओं को चलाया, तथा युवाओं को तकनीकी से जोड़ने के लिए उन्हें लैपटॉप दिए। उन्होंने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने में अक्षम साबित हुई है, उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने काला धन बाहर निकालने के लिए नोट बंदी करा कर जनता का सारा पैसा बैंको में जमा कर दिया लेकिन कोई काला धन बाहर नही आया और जनता के उस जमा धन को लेकर बड़े उधोगपति फरार हो गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एजाज खान ने अपने संबोधन में क्षेत्र के विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हव जिताने के लिए आंसुओं का सहारा लिया गया और ये कहा गया कि अगर वो जीत जाएंगे तो उनके माता पिता जेल से बाहर आ जाएंगे लेकिन वो नही जानते कि वो तो जेल से नही आएंगे लेकिन जो बाहर हैं वो बहुत जल्द अन्दर जाने वाले हैं उन्होंने कहा कि पूर्व और वर्तमान विधायक जनता को विकास के नाम पर धोखा देने का काम किया है। और जनता इसे समझ चुकी है और आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।
इस कार्यक्रम को मोहशीन खान पूर्व मंत्री, भोला यादव, कृष्ण मोहन एवं हबीब खान आदि लोंगो ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन के सी पांडेय ने किया।