पूर्व छात्रनेता की गोलीमारकर हत्या
आई एन न्यूज गोरखपुर/गोरखपुर के झगहा क्षेत्र में ग्राम प्रधान से चल रहे जमीन विवाद में पूर्व छात्र नेता की गोली मार हत्या कर दी गई। छात्रनेता के दो भाई भी गम्भीर रूप से घायल है।
झगहा के कैथवलिया गांव के रहने वाले जय प्रकाश यादव की ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र यादव से राजनीतिक अदावत है। वचर्स्व को लेकर दोनों में पहले भी मारपीट हो चुकी है। शनिवार को दिन में करीब 10 बजे जयप्रकाश यादव, बीएसफ में तैनात भाई ओमप्रकाश और राजेश यादव के साथ गोबडौर चौराहे पर गए थे। चौराहे पर पहले से मौजूद धर्मेन्द्र यादव ने अपने साथियों के साथ तीनों भाईयों पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने जय प्रकाश को सिर में गोली मार दी और ओमप्रकाश का गला धारदार हथियार से रेत दिया। तीसरे भाई धर्मेन्द्र को पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों भाईयों का इलाज चल रहा है। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे एसपीआरए मामले की जांच में जुट गए हैं। घटना को प्रधानी चुनाव के विवाद से जोड़ कर देखा जा रहा है। वीते प्रधानी चुनाव में जयप्रकाश यादव धर्मेन्द्र यादव से मामूली वोट से हार गया था। मृतक जय प्रकाश यादव वर्ष 1995-96 में चौरीचौरी के महाजन डिग्री कालेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं।