गोरखपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा रहेगी फुलप्रूफ

गोरखपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा रहेगी फुलप्रूफ

एयरफोर्स से लेकर बार्डर (रामपुर बुजुर्ग) तक परिंदा भी नहीं मार पायेगा पर।
मार्ग को 2 जोन और 5 सेक्टर में बांटा गया।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेरेस्क गोरखपुर प्रधानमंत्री मोदी के कल रविवार 27 नवम्बर को कुशीनगर में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होंने के लिए वह पहले 12:20 पर विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पर आएंगे। यंहा से वह हेलीकाप्टर से सभा स्थल कुशीनगर के लिए जायेंगे।इसके लिए गोरखपुर एयरपोर्ट के अंदर,बाहर और बैकल्पिक मार्ग एयरपोर्ट से लेकर सोनबरसा के रामपुर बुजुर्ग तक भारी मात्रा में फ़ोर्स लगाई गयी है।पीएम की सुरछा में एसएसपी रामलाल वर्मा सहित 5 आईपीएस,1 एस पी ट्रैफिक,4 सीओ,17 एस ओ/इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है।वंही बैकल्पिक मार्ग को दो जोन और 5 सेक्टर में बांटा गया है।प्रत्येक जोन की कमान सीओ और सेक्टरों की कमान एसो के हवाले होगी।वैकल्पिक मार्ग के इंचार्ज पुलिस अधिछक ats सीतापुर करेंगे और उनके सहयोगी एस पी ट्रैफिक रहेंगे।एयरपोर्ट में सेफ हाउस भी बनाया गया है।3 जगहों एयरफोर्स अस्पताल,मेडिकल कालेज ,जिला अस्पताल पर एमरजेंसी हॉस्पिटल बनाया गया है।कूड़ा घाट तिराहे से एयरपोर्ट की तरफ और खोराबार बायपास से एयरपोर्ट की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा पायेगा ।रुट डायवर्जन रहेगा। पीएम की मार्ग व्यव्स्था में एक एस पी,3 सीओ,1 इंस्पेक्टर,7 एस आई,11 हेड कांस्टेबल,35 कांस्टेबल,21 महिला कांस्टेबल,1 टीएसआई,एक प्लाटून पीएसी,भी रहेगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे