खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है–डॉ0 अजित मणि
आईएन न्यूज़ डेस्क नौतनवां :
नौतनवां नगर के राजीव गांधी पी0जी0 कॉलेज के वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में सप्त दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता जिसका मुख्य विषय “राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई धर्म नही ” पर परिचर्चा के आयोजन के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ आज समापन हो गयी।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ0 अजित मणि त्रिपाठी, विशिष्ट अथिति नगर पालिका नौतनवां के अध्यक्ष गुड्डु खान एवं अनंत मणि त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं जिसमे 100मी,200मी एवं 400मी दौड़, भाला फेंक, हैमर थ्रो, डिसकस थ्रो, रस्साकसी, वालीवाल, बैडमिंटन आदि खेल खेले गये। जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस सप्त दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंजली सहानी ने चार स्वर्ण, तीन रजत एवं तीन कांस पदक जीतकर आल ओवर चैंपियन रही वहीं बालक वर्ग में अजय अग्रहरि चार स्वर्ण, तीन रजत एवं तीन कांस पदक के साथ आल ओवर चैंपियन बने। विजेताओं को प्रबंधक डॉ0 अजित मणि त्रिपाठी पुरस्कृत किया। डॉ0 त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से हमारा मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है, जिससे हम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हैं। इसी क्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 जसवंत पांडेय ने कहा कि खेल हमे एक उज्जवल भविष्य प्रदान करता है।
खेल कूद प्रतियोगिता खेल शिक्षक तूल बहादुर थापा के सफल निर्देशन में खेला गया, जिसमे निर्णायक की भूमिका अखिलेश प्रसाद तथा व्यास कुमार शर्मा ने निभाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ0 जसवंत पांडेय ने की तथा कार्यक्रम का संचालन रविलाल ने किया।
इस अबसर पर युवा नेता बंटी पांडेय तथा महाविद्यालय के शिक्षक जय प्रकाश त्रिपाठी, प्रकाश चंद मिश्र, रामशंकर यादव, हरिश्चन्द्र पांडेय, सर्वजीत सिंह एवं रमेश चौधरी मौजूद रहे।
(महराजगंज उ०प्र०)