भारत से नेपाल घुसपैठ कर रही उब्जेकिस्तानी महिला दलाल के साथ गिरफ्तार।
पत्नी बनाकर दलाल विदेशी महिला को सरहद पार कराने का लिया था ठेका उक्त दलाल ने उब्जेकिस्तान की महिला को दिल्ली का बना दिया निवासी।आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बार्डर के रास्ते नेपाल घुसपैठ कर रही एक विदेशी महिला को आब्रजन विभाग सोनौली की टीम ने एक युवक के साथ गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।मंगलवार की दोपहर आब्रजन विभाग सोनौली की टीम सरहद पर नेपाल आने-जाने वालों की जाच कर रहे थे कि इसी बीच एक महिला और पुरुष एक रिक्शे पर बैठकर नेपाल की तरफ जाते दिखे । जिन्हें सन्देह के आधार पर अधिकारियों ने रोक लिया और पूछताछ में युवक इधर उधर की बाते करने लगा।जिस पर आब्रजन अधिकारियों ने दोनों को अपने साथ कार्यालय ले आये और उनके सामानों की जाच किया तो बैग में महिला के उब्जेकिस्तान के पासपोर्ट और भारत दिल्ली की आधार कार्ड बरामद हुए । जिस पर अधिकारियों ने दोनों को अपने हिरासत में लिया। आब्रजन अधिकारियों की पूछताछ में युवक ने अपना नाम संदीप तिवारी पुत्र प्रेम तिवारी निवासी ग्राम राजोकारी न्यू दिल्ली बताया और महिला ने सिमरन सिद्दकी निवासी वसंतकुंज एनक्लेव वसंतकुंज दक्षिणी दिल्ली बताया है।महिला ने यह भी बताया कि उसका असली नाम उज्वानो रोवा दिलाफरुज निवासी बुकरसरो तुमनी उब्जेकिस्तान है। वह इसके पहले भी कई बार टूरिस्ट बीजा पर भारत आ चुकी है। अप्रैल महीने में वह काठमांडू आयी और अपने अन्य साथियों की मद्दत से उसी महीने 19 तारीख को भारत के रक्सौल बिहार सीमा के रास्ते भारत मे अबैध रूप से प्रवेश कर दिल्ली पहुँच गयी। दिल्ली समेत विभिन्न शहरों में सात महीने रहने के बाद सहयोगी गाइड संदीप के साथ नेपाल जा रही थी।इस सम्बंध में सोनौली कोतवाल आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक दिल्ली नम्बर की अपनी कार से सोमवार को सोनौली पहुचा और यहाँ एक होटल में दोनो पति पत्नी बन कर रुके और आज दोपहर पूरी तैयारी के साथ युवक विदेशी महिला को रिक्शे पर लेकर नेपाल जाने की फिराक में था। जिसे पकड़ लिया गया।युवक अभी चार अक्टूबर को थाईलैंड गया था।महिला के ओरिजन पासपोर्ट और बीजा इनके अन्य साथियों के पास काठमांडू में है। आब्रजन विभाग की तहरीर पर दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।