सोनौली में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का सुधीर त्रिपाठी ने किया उदघाटन
■ केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल महराजगंज के चिकित्सको की टीम ने विभिन्न रोगों के 925 मरीजों की किया जांच।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: जनपद का सबसे मशहूर केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल नगर पंचायत सोनौली के तत्वाधान में आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सोनौली के मैरेज हॉल में लगाया गया।
रविवार को उक्त मैरेज हाल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविरका उदघाटन मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली ने किया। सुबह 11 बजे से ही कैम्प में विभिन्न रोगों से ग्रषित महिला पुरुष पहुंचने लगे दोपहर तक सैकड़ों की संख्या में मरीज लाइन में खड़े नजर आए जिनमें महिलाओं की संख्या सबसे अधिक देखी गई। शाम 4:00 बजे शिविर में 925 मरीज केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा मरीजों की संपूर्ण जांच कर दवा की निशुल्क व्यवस्था किया गया।
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहां कि नगर पंचायत की जनता के लिए मेरी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि जनता की सर्वांगीण विकास हो। आप लोग देख रहें हैं कि बिजली शिक्षा पानी सड़क इन सभी दिशाओं में मेरे द्वारा कार्य किया जा रहा है। आज का जो मुख्य विकास है वह लोगों को स्वस्थ रखना है, क्योंकि बिना स्वस्थ रहे अन्य विकास कार्यों को वह नही देख सकते । डॉ०भरत (मेडिकल सुप्रीटेंडेंट) ने कहा कि महाराजगंज जिला जो अत्यंत पिछड़ा जिला के नाम से जाना जाता है जिसको समाप्त करने के उद्देश्य से हम लोगों ने इस जनपद में के०एम०सी डिजिटल हॉस्पिटल की स्थापना किया गया। श्री त्रिपाठी का सहयोग रहा तो सोनौली में भी के०एम०सी का एक ब्रांच स्थापित किया जाएगा।
चिकित्सक मनीष प्रकाश तथा भरत कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए यह भी कहा कि गंभीर से गंभीर मरीजो के इलाज की व्यवस्था की गई है दुरस्त चिकित्सकों से सीधे संवाद करके उन्हें डिजिटल के माध्यम से दिखाया जा सकता है।
शिविर में डॉ0 ज्योतसना ओझा मिश्रा एम0डी0 (गायनी) स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ0 गौतम कुमार एम0डी0 (पीडिया) नव शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 मनीष प्रकाश एम0डी0 (गायनी) हार्ट एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ0 अश्विन कुमार एम0एस0 (ऑर्थो) हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ0 आर0 के0 विश्वकर्मा एम0एस0 (सर्जन)लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन डॉ0 संवर्तिका डी0एल0ओ0 (ई0 एन0 टी0) नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ0 वीना मल्ल
डी0एन0बी0 (नेत्र) नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ0 जियाउद्दीन सिद्दीकी बी0डी0एस0 दन्त रोग विशेषज्ञ। उपस्थित होकर मरीजो की जांच किया।
निःशुल्क स्वास्थ शिविर के उदघाटन अवसर पर मुख्य रूप से सभासद आमिर आलम, बेचन प्रसाद, प्रदीप नायक, रामानंद रौनियार, उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, प्रताप मद्धेशिया, अशर्फी लाल, रंजन पाण्डेय सहित दर्जनों नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। (महराजगंज उ०प्र०)