दामाद ने सास-ससुर का गला काटा, ससुर की मौत।
आई एन न्यूज गोंडा डेस्क:उत्तर प्रदेश के गोंडा में पत्नी को विदा करने से मना करने पर गुस्साए दामाद ने अपने सास-ससुर पर गंड़ासे से हमला कर दोनों का गला काट डाला और ससुर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर हालत में सास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी दामाद के विरुद्ध हत्या व जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किया है। मनकापुर के बुझावनपुरवा मछली बाजार निवासी दामाद पप्पू पुत्र रामकिशुन अपनी ससुराल पचपुती जगतापुर डिहवा, ससुर सोमई के घर गया हुआ था। मंगलवार भोर वह अपनी पत्नी प्रीती को विदा करने की जिद करने लगा। सास-ससुर के मना करने पर उसने ससुर सोमई व सास कुमारी देवी का गला गंड़ासे से काट दिया और मौके से फरार हो गया। सोमई की मौके पर मौत हो गई जबकि सास को सीएचसी ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के भाई जग्गू की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पप्पू के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर कोतवाल विनय कुमार सरोज, इंस्पेक्टर अपराध पीएन तिवारी मौके पर पहुंचे। वहीं एएसपी हृदेश कुमार ने भी मौकाए वारदात का जायजा लिया। एएसपी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।