नौतनवां :दो दिवशीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ शुभारम्भ
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: धनपति लाल मेमोरियल सोसल एजुकेशनल ट्रस्ट एवं धनपति लाल मेमोरियल मेडिकल स्टडी सेन्टर आफ इलेक्ट्रोहोमियोपैथी द्वारा दो दिवशिय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज गायत्री चेतना केंद्र नौतनवां में किया गया जिसका उद्दघाटन मुख्य अतिथि समीर त्रिपाठी विधान सभा प्रभारी बीजेपी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्टअतिथि गुड्डू खान अध्यक्ष नौतनवां नगर पालिका द्वारा स्व0 धनपति लाल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने ट्रस्ट के संचालक प्रिंस श्रीवास्तव द्वारा किये जा रहे जनहित व स्वास्थ्य परक कार्यो के लिये उन्हे बधाई दी। वही विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस दो दिवशिय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शुगर जांच, ब्लड प्रेशर, इन्फ़ेक्सन जांच,मस्तिष्क जांच, मलेरिया जांच,स्त्री रोगों की जांच के अलावा सम्पूर्ण शरीर की जांच की जाएगी जिसमें DLM ट्रस्ट ने काबिले तारीफ कार्य किया है। इसके लिए हम उन्हें बधाई देते है। इस अवसर पर बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, प्रमोद पाठक, खुर्शेद आलम, जगदीश गुप्ता, अजय सिंह,प्रदीप सिंह व प्राचार्य प्रियंका श्रीवा0 एवं एजुकेशनल ट्रस्ट की शिक्षारत छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।