नौतनवा के रतनपुर मे बैक गेट पर किसान की मौत , हंगामा
महाराजगंज के रतनपुर ब्लाक पर स्थित पूर्वांचल ग्रामीण बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने आए 60 वर्षीय किसान दयाराम चौधरी की बुधवार को बैंक के बाहर मौत हो गयी । पत्नी ने आरोप लगाया है कि कई दिनों से पैसा निकलने के लिए बैंक के लगा रहे थे चक्कर । लाइन इतना लम्बा लग रहा था कि पाच दिन बाद भी नही आया दयाराम का नम्बर तो विवश होकर अपने इलाज के लिए भाई के खाते ट्रान्सफर कराना चाहते थे अपना पैसा ग्रामीण क्षेत्रो मे स्थित बैक चाहे वह ग्रामीण बैक हो या पूर्वाचल इन बैको से पैसा निकालने के लिए भोर के चार बजे से बैको पर लग रहा लाइन । किसान की मौत के बाद ग्रामीणो ने बैक के सामने हंगामा मचाया ।