नौतनवां : विदेशी नागरिक ने गेस्ट हाउस में मचाया उत्पात
आई एन न्यूज़ डेस्क नौतनवां :
नौतनवां नगर के एक गेस्ट हाउस में आज एक अजीबोगरीब घटना घटी नौतनवां नगर के अस्पताल चौराहे के पास श्याम गेस्ट हाउस में पिछले 31 दिसम्बर से एक विदेशी नागरिक किराये पर कमरा ले कर रुका हुआ था बुद्धवार की शाम वह जब कमरा छोड़ कर जाने लगा तो गेस्ट हाउस के मैनेजर ने रूम के बाकी के भाडे की मांग की गई तो वह भड़क गया और भाड़ा देने में आनाकानी करने लगा। मैनेजर राजेन्द्र जैसवाल ने बताया कि उसका 4 दिन का भाड़ा बाकी है। तब तक गेस्ट हाउस के मालिक अभिषेक जोशी भी पहुच गए और उनमें भाड़े को लेकर बहस होने लगी। इतने में विदेशी नागरिक ने बैग से मिर्ची स्प्रे निकालकर उनकी आंखों में डालकर भागने लगा। मिर्ची स्प्रे पड़ते ही दोनों आंख पकड़ कर शोर मचाने पर लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया।
इस घटना की सूचना किसी ने डायल 100 को दे दी। मौके पर पहुची पुलिस ने विदेशी नागरिक को थाने ले गयी पूछताछ पर उसने बताया रूम में काफी गंदगी थी बार बार मैनेजर से सफाई के लिए कहने पर भी कमरे की सफाई नही करायी गई इसलिये उसने आधा भाड़ा नही दिया।
गेस्ट हाउस के रजिस्टर में उसका नाम डेनियल कैलिफोर्निया अमेरिका दर्ज है।