नौतनवां: धरने पर बैठे अधिवक्ताओं को मनाने पहुँचे एडीएम से वार्ता विफल
आई एन न्यूज़ डेस्क नौतनवां :नौतनवां तहसील परिसर धरने पर बैठे अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला का धरना आज नौवें दिन भी जारी रहा। नौ दिनों से चल रहे धरने को तोड़वाने के लिए ए डी एम महराजगंज इंद्रभूषण वर्मा तथा उपजिलाधिकारी नौतनवां मदन कुमार ने धरना समाप्त कराने के लिए काफी मान मनोव्वल किया लेकिन अधिवक्ता नायब तहसीलदार की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े रहे।बता दें कि 2 जनवरी से अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे अधिवक्ता नागेंद्र शुक्ला ने नौतनवां तहसील में व्याप्त भ्रस्टाचार एवं तहसीलदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके बर्खास्तगी की मांग कर रहे है।इस धरने को समाप्त कराने के लिए ए ड़ी यम महारगंज इंद्रभूषण वर्मा अधिवक्ताओ से बात करने के लिए नौतनवां तहसील पहुचे। ए डी यम एवं एसडीयम नौतनवां और अधिवक्ताओं के बीच लगभग आधे घंटे से अधिक तक वार्ता हुई। जिसका कोई परिणाम नही निकला और अधिवक्ता नायब तहसीलदार के रवि कुमार की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े रहे । एड़ीयम ने 31 जनवरी तक कार्यवाही का आस्वाशन दिया जिसे अधिवक्ताओं ने लिखित में देने को कहा। जिसे देने के लिए ए डी एम ने असमर्थता जाहिर की। ए डी यम ने कहा कि यहाँ की वस्तु स्थिति से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है। जो भी निर्णय होगा वह डी यम साहब करेंगे।अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक नायब तहसीलदार को बर्खास्त नही किया जाता तब तक धरना जारी रहेगा। धरने में अरुण कुमार सिंह, प्रेंम नारायण शर्मा, ब्रम्हदेव मिश्रा, राजन कुमार पुन, संजय राव, योगेंद्र लाल श्रीवास्तव, सुधीर शुक्ला, अहमद रजा तथा अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।